मुंबई: अभिषेक चौबे की आगमी फिल्म 'उड़ता पंजाब' विवादों में घिरती जा रही है। फिल्म सर्टिफिकेशन ट्रिब्यूनल (एफसीएटी) ने 'उड़ता पंजाब' से 'पंजाब' शब्द हटाने की सलाह दी है। ट्रिब्यूनल ने कुछ दिन पहले फिल्म को सर्टिफिकेट दिए बिना वापस रेवीसिंग कमिटी के पास भेज दिया था, जिसके बाद फिल्म से पंजाब शब्द हटाने की सलाह निर्माता को दी गई है।
इसे भी पढ़े:- शाहिद ने की सिगरेट के धुएं के बीच 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग
आलिया भट्ट पर फिल्माया 'इक कुड़ी' गाना किसके दिल के है बेहद करीब, जानिए
इस फिल्म में बेहद डरावने अंदाज में नजर आएंगे शाहिद
उड़ता पंजाब टाइटल सॉन्ग पहले ही हो चुका है रिलीज़-
बात सिर्फ फिल्म के नाम उड़ता पंजाब में 'पंजाब' से ही नहीं है बल्कि फिल्म से पंजाब में ड्रग्स रैकेट के रेफरेंस को हटाने की मांग भी की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि फिल्म का टाइटल सॉन्ग भी रिलीज किया जा चुका है, जिसका नाम भी 'उड़ता पंजाब' है। अभिषेक चौबे की पूरी फिल्म पंजाब में ही शूट की गई है और ऐसे में उनके लिए फिल्म से पंजाब शब्द हटाना बेहद मुश्किल या लगभग नामुमकिन हो सकता है।
अजीब है FCAT का फैसला-
एफसीएटी के मुताबिक़ फिल्म में कुछ ऐसे हिस्से हैं, जिससे पंजाब की मान-मर्यादा के साथ-साथ उसकी गरिमा पर भी बुरा असर पड़ सकता है। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी का मानना है कि एफसीएटी का यह फैसला बेहद अजीब है। उन्होंने कहा, हालांकि 'पंजाब' शब्द हटने से फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि दर्शक काफी पहले से ही फिल्म के साथ जुड़ चुके हैं और अगर फिल्म का नाम सिर्फ 'उड़ता' भी रख दिया जाता है तब भी फिल्म पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।