कोरोना वायरस के चलते सभी सेलिब्रिटीज घर में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर भी सोशल मीडिया पर मस्ती करने के लिए आ गए हैं। शाहिद कपूर ने अपने बेडरुम की एक वीडियो शेयर की है जिसमें पत्नी मीरा के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
शाहिद ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्वारेंटाइन में दिन बीतने के साथ हम समझदार और मैच्योर होते जा रहे हैं।
बेडरुम की इस वीडियो में शाहिद मीरा से कहते हैं-सेक्सी-सेक्सी। जिसके बाद मीरा उनकी तरफ देखती हैं और बिना कुछ रिप्लाई करें अपने फोन में देखने लगती हैं।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का यह वीडियो 6 अप्रैल का है। इस वीडियो को अब तक 37 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं। यह तेलुगु फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगस्त 2020 में रिलीज होगी।