नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कुछ समय पहले ही माता-पिता बने हैं। इन दोनों को इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल में से एक कहा जाने लगा है। हाल ही में ये दोनों फिलमकार करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आए हैं। इस दौरान दोनों ने अपने रिश्ते और निजी को लेकर काफी खुलासे किए हैं। लेकिन सब बातों में सबसे मजेदार किस्सा था शाहिद और मीरा की पहली मुलाकात का।
इसे भी पढ़े:-
- शाहिद कपूर ने शेयर की अपनी बेटी मीशा की पहली तस्वीर
- सोनाक्षी करेंगी परिवार की मर्जी के बिना तलाकशुदा ब्वॉयफ्रेंड से सगाई?
मीरा ने बताया कि, "हम दोनों एक मेरे एक कजिन की पार्टी में मिले थे। शाहिद वहां मुझे देखने के लिए आए थे। लेकिन तब मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। मेरे अलावा यह बात वहां मौजूद सभी लोगों को पता थी। लेकिन मैं तो वहां शाहिद की बुराई करते हुए कह रही थी कि बॉलीवुड में आज कल कैसे-कैसे आइटम आ गए हैं।"
इसके बाद शाहिद ने कहा कि वह 4 साल से सिंगल थे और उन्हें लग रहा था वह 30 साल के हो गए हैं उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए। शाहिद के परिवार ने जब उनसे कोई लड़की को देखने के लिए कहा तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। लेकिन जब उन्हें पता चला कि मीरा सिर्फ 21 साल की हैं तो उन्होंने कहा, "आर यू मैड!" हालांकि एक दूसरे से काफी बातें करने के बाद ये दोनों शादी के बंधन बंध गए।
शाहिद ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने शादी में अपनी सभी एक्स गर्लफ्रेंड्स को आमंत्रित किया था। लेकिन उनमें से कोई भी नहीं आई। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मीरा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स को लेकर कहा कि जब भी वह मीरा के दोस्तों से मिलते हैं उन्हें उनके एक्स के बारे में कुछ न कुछ सुनने को मिल ही जाता है।
मीरा ने बताया कि शाहिद ने उनके लिए सिगरेट पीना छोड़ दिया है। वहीं शाहिद ने कहा कि वह रोज सोने से पहले मीरा को 'आई लव यू' कहते हैं।