मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पिछले काफी समय से संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही अपनी आगामी ‘पद्मावती’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों वह इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। खास इस फिल्म के लिए शाहिद घुड़सवारी सीख रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म में अपने किरदार में वह पूरी तरह से खरे उतर सकें इसके लिए वह तलवारबाजी का भी अभ्यास कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े:-
- रणवीर सिंह को असाधारण लगा रणबीर की ‘जग्गा जासूस’ का ट्रेलर
- ऋषि कपूर ने कहा, बहुत प्यारा है करीना-सैफ का बेटा तैमूर
- सनी देओल ने दी पिता धर्मेंद्र की हालात में सुधार की खबर
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहिद, राजा रावल रतन सिंह की भूमिका को पर्दे पर उतारते हुए दिखाई देंगे। इस किरदार में ढलने के लिए शाहिद घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख रहे हैं।
शाहिद के करीबी सूत्र ने बताया, "हर काम में सौ फीसदी ऊर्जा देने वाले शाहिद ने व्यक्तिगत ट्रेनर रखा है, जिससे वह घुड़सवारी और तलवारबाजी सीखने में व्यस्त हैं। अभिनेता सबकुछ सही और वास्तविक चाहते हैं। फिल्म के लिए वह रात को शूटिंग कर रहे हैं और दिन में प्रशिक्षण लेते हैं।"
इस फिल्म में शाहिद के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी प्रमुख भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे। भंसाली के साथ रणवीर और दीपिका का यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले ये दोनों उनके साछ ‘गोलियो की रासलीला रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी काम कर चुके हैं।