Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अपने काम पर सिर्फ इनकी तारीफ का इंतजार करते हैं शाहिद कपूर

अपने काम पर सिर्फ इनकी तारीफ का इंतजार करते हैं शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और चुनौतिपूर्ण किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन्हें बेहतरीन अभिनय के लिए दुनियाभर से खूब सराहना हासिल होती है। लेकिन हाल ही में शाहिद ने इस बात का खुलासा किया है कि...

India TV Entertainment Desk
Published : February 08, 2017 14:14 IST
shahid kapoor
shahid kapoor

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और चुनौतिपूर्ण किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन्हें बेहतरीन अभिनय के लिए दुनियाभर से खूब सराहना हासिल होती है। लेकिन हाल ही में शाहिद ने इस बात का खुलासा किया है कि वह भले ही अपने कई बेहतरीन किरदारों के लिए वाहवाही बटोर चुके हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्हें हमेशा अपने पिता एवं दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर से मिलने वाली तारीफ का इंतजार रहता है।

इसे भी पढ़े:-

शाहिद कपूर ने कहा, “पंकज कपूर कला को लेकर काफी ईमानदार हैं और वह ऐसे ही किसी की भी तारीफ नहीं करते। इसलिए मुझे हमेशा उनसे मिलने वाली तारीफ का इंतजार रहता है। मैं काफी खुश हूं कि उन्हें ‘रंगून’ में मेरा काम पसंद आया है।“ उन्होंने कहा, “मुझे एक अभिनेता के तौर पर बेहतर करने की जरूरत है, यही कोशिश मैंने की..। इसलिए जब मेरे पिता कुछ कहते हैं तो उससे मुझे काफी खुशी मिलती है।“

शाहिद ने बताया कि निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनके पिता पंकज कपूर के लिए आगामी फिल्म ‘रंगून’ की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। ‘कमीने’ और ‘हैदर’ के बाद शाहिद और विशाल की एक साथ यह तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में शाहिद के अलावा कंगना रनौत और सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement