Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहिद कर रहे हैं 'पद्मावती' के लिए खास तैयारियां

शाहिद कर रहे हैं 'पद्मावती' के लिए खास तैयारियां

शाहिद कपूर पिछले काफी वक्त से संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे...

India TV Entertainment Desk
Updated : February 08, 2017 18:01 IST
shahid kapoor
shahid kapoor

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर पिछले काफी वक्त से संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। शाहिद के बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी फिल्म में अपने किरदार को बेहतरीन दिखाने के लिए पूरी तरह से उसमें समा जाते हैं। इस बार भी वह ऐसा ही कुछ कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े:-

अपनी इस आगामी फिल्म के किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए इन दिनों वह अपनी मांसपेशियां बढ़ा रहे हैं। इससे पहले खबरें थीं कि शाहिद फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ा रहे हैं। इसे स्पष्ट करते हुए अभिनेता ने कहा, "फिल्म में मैं राजपूत योद्धा की भूमिका निभा रहा हूं। उस समय के राजपूत योद्धाओं के लुक को ध्यान में रखते हुए संजय सर ने मुझे अपनी मासपेशियां बढ़ाने का सुझाव दिया था। इसलिए 'पद्मावती' के लिए मैं अपनी मांसपेशियां बढ़ा रहा हूं, न कि वजन।"

यह पूछे जाने पर कि राजस्थान के जयपुर में पिछले दिनों जारी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए करणी सेना के हमले के बाद क्या किसी पटकथा में कोई बदलाव किया गया है, शाहिद ने कहा, "मैं चाहता हूं कि फिल्म पूरी हो, लोग इसे देखें और इस पर निर्णय लें। मैं जल्द शूटिंग शुरू करूंगा।"

शाहिद यहां सरटैक्स्ट के प्रीमियम इनरवियर ब्रांड के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर मौजूद थे। अपनी नन्हीं सी बिटिया को सार्वजनिक तौर पर सामने लाने के बारे में पूछे जाने पर शाहिद ने कहा, "संभवत: मेरे जन्मदिन पर हम उसकी अधिक तस्वीरें शेयर करें।"

'पद्मावती' में शाहिद के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement