Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करियर के बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं शाहिद, बटोर रहे हैं तारीफें और सुर्खियां

करियर के बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं शाहिद, बटोर रहे हैं तारीफें और सुर्खियां

शाहिद का वक्त काफी अच्छा चल रहा है और शाहिद भी अपने इस समय से काफी खुश हैं। हाल ही में शाहिद ने कहा है कि वह अपने करियर के इस दौर का मजा उठा रहे हैं

India TV Entertainment Desk
Updated : April 21, 2016 19:32 IST
shahid
shahid

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसके अलावा वह अपनी फिल्म ‘रंगून’ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्हें देखकर तो कहा जा सकता है कि शाहिद का वक्त काफी अच्छा चल रहा है और शाहिद भी अपने इस समय से काफी खुश हैं। हाल ही में शाहिद ने कहा है कि वह अपने करियर के इस दौर का मजा उठा रहे हैं और यह उन्हें अच्छा लग रहा है कि उन्हें विभिन्न किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। शाहिद अपनी आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नशे के आदी रॉकस्टार टॉमी सिंह के किरदार में नजर आएंगे। शाहिद 'उड़ता पंजाब' में अपने किरदार के माध्यम से मादक पदार्थ से लेकर शराब के दुष्परिणामों को दिखाएंगे। असल जिंदगी में शाहिद धार्मिक विश्वासों की वजह से शराब तक से दूर रहते हैं।

इसे भी पढ़े:- इस फिल्म में बेहद डरावने अंदाज में नजर आएंगे शाहिद

शाहिद ने एक बयान में कहा, "मैं अपने करियर के इस दौर का मजा उठा रहा हूं। मुझे कई प्रकार के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है जो बेहद मजेदार है।" अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद के अलावा आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म में पंजाब के युवाओं के नशे की लत को दिखाया गया है। इसमें आलिया एक प्रवासी बिहारी मजदूर, करीना कपूर एक डॉक्टर और पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं।

बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर फिल्म में शाहिद की भूमिका की सराहना की है। फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement