Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ईशान खट्टर ने पोस्ट किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो, भाई शाहिद ने कहा- बब्बर शेर

ईशान खट्टर ने पोस्ट किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो, भाई शाहिद ने कहा- बब्बर शेर

ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो पर उनके भाई शाहिद कपूर ने कमेंट किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 20, 2020 7:23 IST
ishaan khatter and shahid kapoor
Image Source : INSTAGRAM/ISHAANKHATTER/SHAHIDKAPOOR ईशान खट्टर और शाहिद कपूर

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर ने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का एक वीडियो पोस्ट किया। ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने ने दो महीने के वर्कआउट व डाइट शेड्यूल के बारे में बताया, क्लिप में वह हैवी वेट उठाते और स्वस्थ आहार लेते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "असली पीस। फिजिकल प्रिपरेशन का एक बड़ा हिस्सा। जब मकबूल खान ने मुझे बताया कि वह ब्लैकी में एक 'सख्त लौंडा' चाहते हैं, जो बनकर तैयार है। जो मांगता है वो मांगताइच है।"

पोस्ट पर अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया, "बब्बर शेर।"

ईशान अब फिल्म 'खाली पीली' में नजर आएंगे, जो 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

मकबूल खान ने फिल्म 'खाली पीली' को डॉयरेक्ट किया है। इसमें ईशान के साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। इसके अलावा ईशान कटरीना कैफ औॅर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फोन भूत में नजर आएंगे।

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement