मुंबई: बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों की हिंदी रीमेक बनाने की बाढ़ आ गई है। पहले 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) का हिंदी रीमेक बना, जिसमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने कबीर सिंह (Kabir Singh) का किरदार निभाया। अब विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की दूसरी फिल्म 'डियर कॉमरेड' (Dear Comrade) का भी हिंदी रीमेक बनने जा रहा है। इसे मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) बनाने जा रहे हैं, लेकिन अभी तक लीड एक्टर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। पहले खबर आई कि विजय ने अपनी ही फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करने से मना कर दिया। इसके बाद कहा गया कि ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को साइन कर लिया गया है, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है।
बता दें कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की डियर कॉमरेड के रिलीज होने से पहले ही करण जौहर ने हिंदी रीमेक के लिए फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे। दिलचस्प बात यह है कि करण बॉलीवुड के पहले शख्स हैं, जिन्होंने सबसे पहले ये फिल्म देखी। विजय और उनकी फिल्म की टीम करण से मिलने मुंबई आई थी। खबरों की मानें तो करण को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने तुरंत ही 6 करोड़ में इसके राइट्स खरीद लिए।
जैसे ही मीडिया में यह बात सामने आई, वैसे ही फिल्म के लीड एक्टर्स को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं। पहले खबर आई कि विजय देवरकोंडा को फिल्म ऑफर की गई, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि वह एक ही रोल दोबारा नहीं करना चाहते थे। खबरों की मानें तो करण ने विजय को 40 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन तब भी फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद ईशान और जाह्नवी का नाम सामने आया, लेकिन फिर शाहिद कपूर को फिल्म ऑफर की गई।
Dear Comrade Hindi remake से जुड़ी ताजा अपडेट यह है कि अब शाहिद कपूर ने भी इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो शाहिद फिर से विजय देवरकोंडा की दूसरी फिल्म का रीमेक नहीं करना चाहते।
बता दें कि शाहिद कपूर ने विजय की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' में लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसमें कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं।
Also Read:
इंडियन रेस्टोरेंट में लंच डेट पर पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, ये Photos हो रही हैं वायरल