Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अपने बच्चों को लेकर शाहिद कपूर का ऐसा है रवैया, पत्नी मीरा कपूर देती हैं ये नसीहत

अपने बच्चों को लेकर शाहिद कपूर का ऐसा है रवैया, पत्नी मीरा कपूर देती हैं ये नसीहत

बच्चों के मामले में शाहिद कपूर और मीरा कपूर की सोच अलग है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 19, 2019 20:36 IST
Shahid Kapoor and Mira kapoor with their kids
Image Source : INSTAGRAM Shahid Kapoor and Mira kapoor with their kids

शाहिद कपूर और मीरा कपूर दो बच्चों मीशा और ज़ैन के पेरेंट्स हैं। मीशा का जन्म 2016 में और ज़ैन का जन्म 2018 में हुआ था। बच्चों की परवरिश के सवाल पर शाहिद का कहना है कि मीरा उन्हें शांत रहने कहती हैं, वहीं शाहिद को लगता है कि मीरा मीरा बहुत ज्यादा कैजुअल हैं। शाहिद का कहना है कि बच्चों के मामले में उनकी सोच उनकी पत्नी से अलग है।

एक बयान के अनुसार, शाहिद ने 'फेमसली फिल्मफेयर सीजन 2' के आगामी एपिसोड में अपनी वैवाहिक जिंदगी, पैरेंटिंग और अपने फिल्मी करियर के बारे में खुल कर बात की। यह एपिसोड 'कलर्स इनफिनिटी', 'कलर्स इनफिनिटी एचडी', 'वूट' और 'जियो' पर रविवार को प्रकाशित होगा।

बच्चों के लिए रक्षात्मक रुख के पीछे उनके माता-पिता के अलगाव की संभावना पर उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि मैं कुछ जुनूनी और रक्षात्मक हूं और इसीलिए मुझे थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। मैंने उन्हें बताया कि वह बहुत कैजुअल हैं। इसके बाद भी हम कोशिश करते हैं और बीच का रास्ता निकालते हैं, जो मेरे हिसाब से हमारे बच्चों के लिए ठीक है। आपको दोनों प्रकार के परिजनों की जरूरत होती है।"

उन्होंने कहा, "अगर दोनों ही जुनूनी या दोनों ही लापरवाह होंगे तो मुझे नहीं लगता कि यह काम करेगा। इसलिए आपको संतुलन बनाना होगा।"

शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी की थी। शाहिद फिलहाल 'कबीर सिंह' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' तमिलरॉकर्स पर लीक, पाइरेसी रोकने की कोशिशें नाकाम

क्या बोनी कपूर बेटी जाह्नवी की PR टीम से हैं नाराज, सारा अली खान हैं वजह!

'कलंक' के शूटिंग सेट से आलिया भट्ट की दुल्हन बने फोटो हुई वायरल, देखें तस्वीरें और वीडियो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement