शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की 'कबीर सिंह' को भले ही क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन टिकट खिड़की पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार की सुबह थिएटरों में लोगों की अच्छी संख्या थी, जिसे देख कर कहा जा सकता है कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन अच्छा हो सकता है। आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2019 की बेस्ट एडवांस बुकिंग की फिल्मों के मामले में तीसरे नंबर पर है।
Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग रविवार को शुरू हुई थी। ये 'एवेंजर्स एंडगेम' और 'भारत' के बाद साल की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग में 'एवेंजर्स एंडगेम' ने 49 करोड़ रुपये और 'भारत' ने 23 करोड़ रुपये कमाए थे। 'कबीर सिंह' का एडवांस कलेक्शन 'कलंक' से बेहतर है। 'कलंक' ने एडवांस बुकिंग से 9 करोड़ रुपये कमाए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन्स में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने सूरत, इंदौर, भोपाल, जयपुर, अजमेर और लातूर में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को ट्विटर पर बताया कि फिल्म को कितने स्क्रीन्स मिले हैं।
'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक हैं। दोनों ही फिल्मों को संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है।
Also Read:
International Yoga Day 2019: सोहा अली खान की बेटी इनाया ने किया योग, देखें क्यूट तस्वीर
काजल अग्रवाल ने दुबई में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, देखें Photos