मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर तो अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। मीरा को इन दिनों नारीवाद और गृहिणियों पर दिए अपने बयान के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब शाहिद ने पत्नी मीरा का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने निजी तौर पर अपनी राय व्यक्त की थी और लोगों का इसकी आलोचना करना काफी दुखद है।
- 'बाहुबली 2' की रिलीज के लिए की गई है ये खास तैयारी
- ‘झांसी की रानी’ का चौंकाने वाला खुलासा, 7 साल की उम्र में हो चुकी हैं रंगभेद का शिकार
- ‘पद्मावती’ के सेट पर लगी आग को लेकर बोले शाहिद कपूर
मीरा ने नारीवाद की नई लहर को काफी आक्रामक और विनाशकारी बताते हुए अपने बच्चों के आगे अपना करियर चुनने वाली महिलाओं को नीचा दिखाया था। उन्होंने कहा था कि, “उनका बच्चा कोई पपी नहीं है जिसे वह घर पर छोड़ दे और पूरे दिन में केवल एक घंटा उसके साथ बिताएं।“ बहरहाल शाहिद का मानना है वह मीरा की निजी राय थी, उनका बयान किसी व्यक्ति या किसी विशेष महिला वर्ग पर प्रत्यक्ष टिप्पणी नहीं थी।
अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि वह सकारात्मक तौर पर बात कर रही थीं। मैं समझ सकता हूं कि लोगों का एक मजबूत दृष्टिकोण होता है और लोगों की भावनाएं आहत होती हैं लेकिन मुझे यह भी लगता है कि आज हम जिस दौर में हैं वहां हर कोई हर चीज को लेकर आहत हो जाता है।“ उन्होंने कहा, “इसलिये.. मुझे नहीं लगता कि सबको खुश रखने की कोशिश करने का कोई मतलब है।“