ऩई दिल्ली: बॉलिवुड के चॉकलेटी हिरो कहे जाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर पहली बार पत्नी मीरा राजपूत के साथ कैमरे के आगे नजर आने वाले हैं। मीरा इससे पहले काफी बार शाहिद के साथ नजर आ चुकी हैं। लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब वह किसी उनके साथ किसी शो में दिखाई देंगी। दर्शको को काफी टाईम से इस दिन का इंतजार था। 'कॉफी विद करण' के सीजन 5 की शुरुआत मे शाहरुख और आलिया ने शो की टी आर पी बढाई थी उसके ठीक बाद बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर जोड़ी ट्विंकल और अक्षय दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आए। अब शाहिद और मीरा अपनी जिदंगी से जुड़ी बाते दर्शकों से साथ शेयर करेंगे।
ये भी पढ़े-
- 'पद्मावती' में क्या पहनेंगी दीपिका पादुकोण?
- ‘पद्मावती’ को दो नायकों की फिल्म कहना सही नहीं : शाहिद कपूर
- अपनी बेटी मीशा और पत्नी मीरा के साथ एयरपोर्ट पर दिखे शाहिद कपूर, देखें तस्वीरें
शो मे शाहिद पहले भी करीना, सोनाक्षी और प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आ चूके है, लेकिन पत्नी मीरा के लिए पहली बार होगा जब वह पति शाहिद के साथ दर्शको से अपनी लव स्टोरी और उनकी जिंदगी मे आई एक नन्ही परी मिशा के बारे मे भी जिक्र करेंगे। खबरों के अनुसार ऐसा भी कहा जा रहा है कि दिसबंर के दूसरे सप्ताह में दिखाए जाने वाले इस शो में शाहिद अपनी आगामी फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग खत्म कर मीरा के साथ करण के शो 'कॉफी विद करण' मे अपनी कुछ दिलचस्प बातें दर्शकों को बताएंगे।