'फिल्मों में संवाद की जगह केवल बीप होंगे'
शाहिद ने निहलानी को निशाने पर लेते हुए कहा, उनके (सेंसर बोर्ड) अनुसार हम फिल्म जगत के लोगों में कोई पहलाज और शर्म नहीं है। फिल्मों में गालियों के इस्तेमाल को लेकर अकसर उनमें कांट छांट करने वाली सीबीएफसी के संबंध में फरहान ने कहा कि इसे वह बीपोमेनिया नाम देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही चलता रहा तो फिल्मों में संवाद की जगह हीं केवल बीप होंगे।
'सबसे बड़ा तहलका है कि मैं बाप बनने वाला हूं'
समारोह में विवादों को हीं मजाक का विषय नहीं बनाया गया बल्कि शाहिद ने खुद पर भी मजाक किया। पिछले साल अपनी शादी की खबर से सबको हैरान करने वाले 35 साल के अभिनेता ने कहा, पिछले साल का सबसे बड़ा विवाद मेरी शादी थी। शाहिद की पत्नी मीरा इस समय गर्भवती हैं। अभिनेता ने कहा, सबसे बड़ा तहलका है कि मैं बाप बनने वाला हूं।