Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया के साथ खड़ी उनकी बहन को सांवली स्किन के कारण फोटोशूट से किया था बाहर, अब सुनाई आपबीती

आलिया के साथ खड़ी उनकी बहन को सांवली स्किन के कारण फोटोशूट से किया था बाहर, अब सुनाई आपबीती

शाहीन भट्ट की हाल ही में एक किताब रिलीज हुई है। जिसमें उन्होंने अपने मानसिक और शारीरिक विचारों के साथ बचपन की कुछ घटनाएं बताई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 01, 2019 16:51 IST
Alia, mahesh and shaheen bhatt
Image Source : INSTAGRAM/SHAHEEN BHATT Alia, mahesh and shaheen bhatt

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की बहन शाहीन भट्ट(Shaheen bhatt) लंबे समय तक डिप्रेशन से ग्रसित रह चुकी हैं। शाहीन ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई किताब Never Been (Un)Happier में अपने जीवन के एक फेस के बारे में बताया है है। साथ ही टीएजर के दौरान डिप्रेशन, मौत के ख्याल आना जैसी कई चीजों के बारें में बताया है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहीन ने अपने मानसिक और शारीरिक विचारों के बारे में बताया। दिल तोड़ने वाली एक घटना को याद करते हुए शाहीन ने बताया, कैसे फोटोग्राफर ने उन्हें आलिया और पूजा भट्ट के साथ फोटोशूट से साइड कर दिया था। उन्होंने यह वाक्य अपनी किताब में लिखा है।

बचपन में आलिया और पूजा क्यूट और सुंदर लगती थीं। उस समय शाहीन का रंग सांवला और उनका वजन ज्यादा हुआ करता था। जिसकी वजह से फोटोग्राफर ने शाहीन को कहा था- तुम फ्रेम से हट जाओ। शाहीन ने बताया आज भी उन फोटोज को देखकर वह इमोशनल हो जाती है।

उन्होंने कहा- मैं उस समय अपने आप को समझने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं। बचपन में इस तरह की घटना आपके दिमाग में रह जाती है।

शाहीन आलिया के साथ बहुत ही क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं। जब उनकी किताब रिलीज होने वाली थी। उससे पहले आलिया ने एक इमोशनल वीडियो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपनी बहन की जर्नी को बताया था।

Also Read:

KBC 11: आज रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति के Registration, हिस्सा लेने के लिए बस करें ये Step फॉलो

सलमान खान की फिल्म 'भारत' का गाना 'चाशनी' हुआ रिलीज, देखिए कैट-सलमान का रोमांस

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement