Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान, शाहरुख और अक्षय से इस मामले में पीछे रह गए आमिर खान

सलमान, शाहरुख और अक्षय से इस मामले में पीछे रह गए आमिर खान

फोर्ब्स हर साल ऐसे सितारों की लिस्ट जारी करती है जिन्होंने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की है। इस साल की भी उनकी लिस्ट सामने आ चुकी है। इसमें भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार ने भी अपनी जगह बना ली है। फोर्ब्स 2017 में...

India TV Entertainment Desk
Published : June 13, 2017 15:28 IST
forbes
forbes

न्यूयॉर्क: बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स हर साल ऐसे सितारों की लिस्ट जारी करती है जिन्होंने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की है। इस साल की भी उनकी लिस्ट सामने आ चुकी है। इसमें भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार ने भी अपनी जगह बना ली है। फोर्ब्स 2017 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हस्तियों की सूची में अमेरिकी रैपर और उद्योगपति सीन कॉम्ब्स शीर्ष पर है। स्टेज पर अपने डिडी नाम से अधिक मशहूर कॉम्ब्स 13 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ पहले पायदान पर है। लेकिन भारतीय सितारों की इस लिस्ट में सुपरस्टार आमिर खान का नाम शुमार नहीं हुआ है, जबकि पिछले दिनों उनकी फिल्म ‘दंगल’ ने भारतीय और चीनी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।

शाहरुख 3 करोड़ 80 लाख डॉलर की कमाई के साथ गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज के साथ संयुक्त रूप से सूची में 65वें नंबर पर है। फोर्ब्स ने कहा, “किंग खान का बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए मोटी कमाई करना जारी है। वह दर्जनों ब्रांड्स के लिए विज्ञाापन से भी कमाई कर रहे हैं इनमें से ज्यादातर ब्रांड्स के बारे में अमेरिकियों ने शायद ही कभी सुना है।“ सलमान 3 करोड़ 70 लाख डॉलर की कमाई के साथ इंग्लिश गायक-गीतकार एड शीरान के साथ संयुक्त रूप से 71वें पायदान पर हैं। फोर्ब्स ने कहा कि सलमान लगातार फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं और उनमें भूमिकाएं निभा रहे हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

वहीं खिलाड़ी अक्षय कुमार 3 करोड़ 55 लाख डॉलर की कमाई के साथ संगीतकार बोन जोवी के साथ संयुक्त रूप से सूची में 80वें स्थान पर हैं। पत्रिका ने कहा, पिछले 25 साल से ज्यादा समय से बॉलीवुड बॉक्स आफिस के किंग अक्षय ने फिल्मों में अभिनय से करोड़ों रुपये की कमाई की। सूची में अमेरिकी गायक और आइकन बेयोंस 10 करोड़ 5 लाख डॉलर की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर हैं। लेखिका जे के रॉलिंग ने 9 करोड़ 50 लाख डॉलर की कमाई की और वह तीसरे स्थान पर हैं। आर एंड बी संगीतकार ड्रैक 9 करोड़ 40 लाख डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है। फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्र्डो 9 करोड़ 30 लाख डॉलरी 5वें स्थान पर है। फोर्ब्स ने कहा कि जून 2016 से जून 2017 की अवधि के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 हस्तियों की कुल कमाई 5.15 अरब डॉलर की कमाई की।

फोर्ब्स ने कहा कि शीर्ष 10 स्थान पर एक भी अभिनेत्री नहीं है। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटिज़ में महिला कलाकारों का हिस्सा केवल 16 फीसदी है। पत्रिका ने कहा, यह असंतुलन मनोरंजन जगत में और उसके अलावा वेतन में लिंग भेद को दिखाता है। इस वर्ष सूची में शामिल 16 महिलाओं की कुल कमाई 82 करोड़ 25 लाख डॉलर है। मॉडल कृतिका चौधरी की रहस्मयी हालत में मौत, 4 दिनों से फ्लैट में पड़ी थी डेड बॉडी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement