'फौजी' और 'सकर्स' जैसे टीवी धारावाहिकों में अपनी पहचान बना रहे शाहरुख खान को सही रास्ता दिखाया विवेक वासवानी ने, जिन्होंने शाहरुख खान को न केवल मुंबई में संघर्ष के दिनों में अपने घर में रहने का ठिकाना दिया साथ ही फिल्म निर्माताओं से मिलवाया और फिल्म में चांस देने के लिए तैयार किया। हेमा मालिनी के निर्देशन में बनीं 'दिल आश्ना है' फिल्म शाहरुख को सबसे पहले मिली थी, लेकिन 'दीवाना' सबसे पहले रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर, शाहरुख खान और दिव्या भारती मुख्य भूमिकाओं में थे।