Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फैन के 143 ट्वीट करने के बाद शाहरूख खान ने दिया जवाब, कहा- जल्द ही मिलेंगे

फैन के 143 ट्वीट करने के बाद शाहरूख खान ने दिया जवाब, कहा- जल्द ही मिलेंगे

एक फैन ने शाहरुख खान से मिलने के लिए 143 ट्वीट किए हैं। जिसके बाद शाहरुख ने उसका जवाब दिया और जल्द ही मिलने की बात कही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 27, 2019 16:37 IST
Shah rukh khan
Shah rukh khan

सबके दिलों पर राज करने वाले बादशाह शाहरुख खान(Shahrukh khan) के फैन्स की कमी नहीं है। भारत में नहीं विदेश में भी शाहरुख खान के चाहने वाले कम नहीं हैं। उनका हर फैन उनसे एक बार मिलने की ख्वाहिश रखता है। इसी तरह एक फैन शाहरुख से मिलने की सोशल मीडिया पर अपील कर रहा है जिसका जवाब अब शाहरूख खान ने दे दिया है।

शाहरूख खान के एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडयो शेयर किया। जिसमें वह अपने बताते हैं कि उनका बड़ा भाई राजू दिव्यांग है और वह शाहरूख खान से मिलना चाहता है। वीडियो शेयर करने वाले व्यक्ति का नाम अमृत है। अमृत वीडियो में कहते हैं- हैलो, ट्विटर पर यह मेरा पहला वीडियो है। शाहरूख भाई मैं पिछले 150 दिनों से आपको ट्वीट कर रहा हूं। सोचा आज एक वीडियो पोस्ट करुं। यह मेरा बड़ा भाई राजू है। यह आपका बहुत बड़ा फैन है और आपसे मिलना चाहता है।

अमृत के इस वीडियो का शाहरुख खान ने जवाब दिया है। शाहरूख खान ने रिप्लाई किया- सॉरी मैंने आपका वीडियो नहीं देखा था। मम्मीजी को मेरा मेरा नमस्ते बोलना। मैं जल्द ही राजू से बात करूंगा।

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपने प्रोडक्शन हाउस की आने वाली फिल्म 'बदला' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो रोल है। यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने जा रही है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement