Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'रईस' में दिखेंगे शाहरुख के 3 अलग-अलग रूप

'रईस' में दिखेंगे शाहरुख के 3 अलग-अलग रूप

शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रईस' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में किंग खान लुक काफी अलग नजर आ रहा है।

India TV Entertainment Desk
Published : December 09, 2016 20:17 IST
raees
raees

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रईस' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में किंग खान लुक काफी अलग नजर आ रहा है। फिल्म में उन्हें नया लुक देने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा का कहना है कि शाहरुख इस फिल्म में 3 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। शीतल ने बताया कि फिल्म में शाहरुख ने एक छोटे से कस्बे के सामान्य युवक से लेकर बड़ा आदमी बनने तक का सफर तय किया है। इसलिए वह 3 लुक में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े:-

डिजाइनर ने बताया, "फिल्म में उनके जीवन के तीन अलग-अलग चरण हैं, इसलिए हमें धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए उन्हें दिखाना पड़ा। बुनियादी तौर पर फिल्म में उनके तीन लुक हैं।" 'रईस' 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है। इसमें मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले शख्स की कहानी को दर्शाया गया है जिसे एक कड़क पुलिस अफसर तबाह कर देता है। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेट ने किया है।

शीतल का मानना है कि शाहरुख अपने लुक के साथ प्रयोग करने को लेकर बेहद सहज हैं। डिजाइनर के मुताबिक, "शाहरुख के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है क्योंकि वह अपने लुक के साथ प्रयोग करने को लेकर बेहद खुले हुए हैं। परीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ बढ़िया सुझाव दिए। वह अपने किरदार को वास्तविक दिखाने के लिए जितना सभंव हो सके उतनी कोशिश करते हैं।"

लुक के बारे में शीतल ने बताया कि शुरुआत में 1980 के दशक के स्टाइल को दिखाया जाएगा। बड़े कॉलर वाली शर्ट होंगी। सबकुछ हल्के रंग का होगा। फिर कहानी बढ़ने के साथ धीरे-धीरे गहरे रंग को दर्शाया जाएगा। राहुल ढोलकिया निर्देशित फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement