Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. क्या गौरी शिंदे की फिल्म में मेहमान कलाकार बने हैं किंग खान, जानिए सच्चाई

क्या गौरी शिंदे की फिल्म में मेहमान कलाकार बने हैं किंग खान, जानिए सच्चाई

शाहरुख खान इन दिनों गौरी शिंदे के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में वह मेहमान के तौर पर नजर आएंगे।

India TV Entertainment Desk
Published : April 28, 2016 17:39 IST
shah rukh khan
shah rukh khan

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 'फैन' की सफलता के बाद अपनी दूसरी फिल्मों की शूंटिग में व्यस्त हैं। किंग खान इन दिनों गौरी शिंदे के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में निभाए गए शाहरुख के किरदार को लेकर पहले कहा जा रहा था कि वह इसमें मेहमान के तौर पर नजर आएंगे। लेकिन हाल ही में किंग खान ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है। शाहरुख ने कहा कि उन्होंने 49 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग की है और इसलिए निश्चित तौर पर उनकी भूमिका छोटी नहीं होगी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

इसे भी पढ़े:- शाहरुख ने किया कुछ ऐसा कि सभी रह गए दंग

यह पूछे जाने पर की क्या वह गौरी शिंदे की अगली फिल्म में अतिथि भूमिका निभा रहे हैं शाहरुख ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक समुचित किरदार है। यह फिल्म मेरी अन्य हिंदी फिल्मों से अलग है। मेरे ज्यादातर दृश्य आलिया के साथ हैं। यह हीरो-हीरोइन जैसी फिल्म नहीं है।" उन्होंने कहा, "यह अलग तरह की फिल्म है। मैंने 49 दिन तक फिल्म की शूटिंग की है, इसलिए इसमें मेरा किरदार निश्चित रूप से ठीक होगा।"

फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। यह गौरी शिंदे की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ 'इंग्लिश विंग्लिश' बनाई थी जिसमें उन्होंने एक अलग तरह की कहानी ही दर्शकों के सामने रखी थी। इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों दोनों से ही काफी सराहना हासिल हुई थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement