Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म की अगले साल शुरू करेंगे शूटिंग?

शाहरुख खान कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म की अगले साल शुरू करेंगे शूटिंग?

शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। शाहरुख जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 03, 2019 9:15 IST
shah rukh khan
शाहरुख खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे। जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ अहम भूमिका निभाती नजर आईं थी। जीरो के बाद शाहरुख ने कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। अपने 54वें जन्मदिन पर शाहरुख खाने ने अनाउंसमेंट की थी कि वह कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे। अब रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान बिग बजट कॉमिक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राज निदिमोरु और कृष्ण डीके डायरेक्ट करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। 

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इंडिया और विदेश में होगी। एक्शन सीक्वेंस के लिए इंटरनेशनल क्रू को बुलाया जाएगा जो फिल्म में एक्शन डिजाइन करेंगे। फिलहाल राज और डीके स्क्रिप्ट को खत्म करके लोकेशन फाइनल करेंगे।

फिल्म का टाइटल अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है। यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement