मुंबई: एपल कंपनी के सीईओ टिम कुक इन दिनों भारत दौरे पर आए हुए हैं। वह पहली बार भारत आए हैं और उनका स्वागत भी खूब शानदार तरीके से हो रहा है। वह 5 दिन के दौरे पर आए हैं, वह पहले दिन मुंबई में काफी व्यस्त रहे। उन्होंने भारतीय कंपनियों, प्रमुख बैंकरों और बॉलीवुड की हस्तियों से मुलाकात की। वह गुरुवार को एक विकास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। अभिनेता शाहरुख खान ने टिम कुक के सम्मान में बुधवार को रात्रिभोज रखा था। इस दौरान बालीवुड के की बड़े सितारें भी इस डिनर पार्टी में मौजीद हुए थे। यह पार्टी शाहरुख के मुंबई स्थित घर मन्नत में ही रखी गई थी।
इसे भी पढ़े:- IPL: शाहरुख खान ने कानपुर के होटल में मांगा कमरा, जवाब मिला NO
खबरों की मानें तो टिम कुक ने भारत आने से पहले कहा था कि वह किंग खान से मिलना चाहते हैं और इसीलिए शाहरुख ने उनके लिए यह डिनर पार्टी आयोजित की थी।
कुक ने ताज होटल में टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, टीसीएस के प्रबंध निदेशक एन. चंद्रशेखरन और वोडाफोन के मुख्य कार्यकारी सुनील सूद से मुलाकात की और आईसीआईसीआई बैंक के मुख्यालय में बैंक की प्रमुख चंदा कोचर के साथ एक बैठक भी की।
कुक मंगलवार को देर रात भारत पहुंचे थे और बुधवार से उन्होंने अपनी इस पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन से की। मंदिर में उनकी मुलाकात मुकेश अंबानी के बड़े बेटे अनंत अंबानी से भी हुई और बताया जाता है कि उन्होंने मुकेश अंबानी के आलीशन आवास एंटिला में दोपहर का भोजन किया। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन इस समय अमेरिका में हैं। अपनी पांच दिन की इस यात्रा में वह शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे।
कुक ने चार एप डेवलपरों से भी मुलाकात की और उनकी एप के बारे में जानकारी ली। वह गुरुवार को बेंगलुर और हैदराबाद जाएंगे।