Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. काजोल को लेकर शाहरुख ने दिया बड़ा बयान

काजोल को लेकर शाहरुख ने दिया बड़ा बयान

शाहरुख खान और काजोल को भले ही रूपहले पर्दे की सर्वश्रेष्ठ जोडि़यों में से एक माना जाता है, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि रूमानी दृश्यों की शूटिंग करते समय यह जोड़ी बहुत फूहड़ लगती है।

India TV Entertainment Desk
Updated : December 20, 2015 17:49 IST
shah kajol
shah kajol

मुंबई: शाहरुख खान और काजोल को भले ही रूपहले पर्दे की सर्वश्रेष्ठ जोडि़यों में से एक माना जाता है, लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि रूमानी दृश्यों की शूटिंग करते समय यह जोड़ी बहुत फूहड़ लगती है।

शाहरुख 5 साल के अंतराल के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में काजोल के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले ये दोनों करण जौहर के निर्देशन में बनी 2010 में आई फिल्म माई 'नेम इज खान' में साथ नजर आए थे।

इसे भी पढ़े:-

जब एक प्रशंसक ने ट्विटर पर शाहरुख से एक सवाल किया कि, "काजोल के साथ शूटिंग करते समय उनका सबसे अजीबो-गरीब लम्हा क्या है?" तो 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "हम साथ में बहुत फूहड़ लगते हैं। कई बार बहुत रूमानी दृश्यों को फिल्माते हुए हम अपना सिर पीट लेते हैं।"

शाहरुख ने कहा, "बहुत खुश हूं। बहुत कड़ी मेहनत हुई है और पहली बार हम वितरक बने हैं ऐसे में यह हमारी टीम के लिए बड़ा कदम है।"

फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया हासिल हुई है। हालांकि जितनी इससे उममीद जताई जा रही थी ये उतनी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.09 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

'दिलवाले' बीते शुक्रवार 18 दिसंबार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में शाहरुख-काजोल के अलावा वरुण धवन और क्रीति सेनन, जॉनी लीवर, बोमन इरानी, वरुण शर्मा और संजय मिश्रा भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

अगली स्लाइड में देखिए 'दिलवाले' का ट्रेलर:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement