शाहरुख खान अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख को यह फिल्म करने के लिए आमिर खान ने कहा था। आमिर का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्हें शाहरुख सबसे फिट नजर आए।
पहले यह फिल्म आमिर और प्रियंका चोपड़ा करने वाले थे। आमिर ने बताया कि यह फिल्म छोड़ने के उनके पास अपने कारण हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "इसकी कहानी शानदार है। मुझे यह पसंद है और शर्मा की कहानी आकर्षक है। यह सच है कि मैंने शाह (शाहरुख) को फोन किया। मैंने कहा, 'शाह आपको यह कहानी सुननी चाहिए, यह शानदार है। यदि आप इसे पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए सही होगा।’’
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने यह कहानी सुनी और इसे पसंद किया और अब वह इसे कर रहे हैं ।
अंजुम राजाबाली की इस कहानी को महेश मथाई डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं ।
ऐसी खबरें हैं कि शाहरूख खान के साथ भूमि पेडेनकर को इस फिल्म के लिए साइन किया जाएगा। स्क्रूवाला ने हाल ही में पीटीआई को बताया कि रॉय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस सिनेमा के कलाकारों की आधिकारिक घोषणा जल्दी की जाएगी।
फिल्म निर्माता इस बायोपिक पर अगले साल के शुरू में काम करना आरंभ करेंगे।
फिलहाल आमिर और शाहरुख दोनों की ही फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आमिर, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 8 नवंबर को रिलीज होगी, वहीं शाहरुख, कटरीना और अनुष्का शर्मा स्टारर 'जीरो' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
(PTI इनपुट के साथ)
Also Read:
रणवीर सिंह को लगी दीपिका पादुकोण के नाम की हल्दी, देखें Photos
Zero Trailer Review: क्या 'किस' के चक्कर में बउआ सिंह यानि शाहरुख खान ने अपने 'इश्क' को भुला दिया?
आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' 100 Cr के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाली साल की 10वीं फिल्म