Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बिल्कुल पापा शाहरुख जैसे हैं नन्हें अबराम, शेयर की तस्वीर

बिल्कुल पापा शाहरुख जैसे हैं नन्हें अबराम, शेयर की तस्वीर

शाहरुख खान खुद जितने चर्चा में बने रहते हैं, उतनी ही सुर्खियां उनके बच्चे भी बटोर रहे हैं। खासतौर पर अगर बात उनके लाडले नन्हें अबराम की करें तो वह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे हैं। किंग खान अक्सर अबराम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते..

India TV Entertainment Desk
Published : June 07, 2017 14:00 IST
Shah rukh
Shah rukh

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान खुद जितने चर्चा में बने रहते हैं, उतनी ही सुर्खियां उनके बच्चे भी बटोर रहे हैं। खासतौर पर अगर बात उनके लाडले नन्हें अबराम की करें तो वह सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहे हैं। किंग खान अक्सर अबराम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें अबराम के साथ वह खुद भी दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख ने मंगलवार को देर शाम इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर की है, इसे पोस्ट करते ही उनके फैंस के बीच यह वायरल होना शुरु हो गई है। इस तस्वीर के जरिए किंग खान अबराम और अपने बीच समानता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "ये बहुत बुरा है, लेकिन क्या आपने इनसे बेहतर जीन्स की जोड़ी देखी है।" इस तस्वीर में शाहरुख और अबराम एक जैसा ही पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे इससे पहले भी कई बार अबराम की क्यूट तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। बता दें कि पिछले महीने 27 मई को ही 4 साल के पूरे हुए हैं।

गौरतलब है कि अबराम का जन्म 27 मई 2013 को सेरोगेसी की मदद से हुआ था। हाल ही में अबराम के बर्थ डे मौके पर शाहरुख ने सुहाना के साथ अबराम की एक तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि शाहरुख और गौरी खान की 25 अक्टूबर 1991 में एक दूसरे से शादी की थी। इसके तीन बच्चे बड़ा बड़ा आर्यन, बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement