Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान की दोस्तों के साथ स्कूल के दिनों की फोटो हुई वायरल

शाहरुख खान की दोस्तों के साथ स्कूल के दिनों की फोटो हुई वायरल

शाहरुख खान की स्कूल के दिनों की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 27, 2020 11:27 IST
shah rukh khan
Image Source : INSTAGRAM/INSTANTBOLLYWOOD शाहरुख खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते वह फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए ही जागरुक कर रहे हैं। फौजी एक्टर शाहरुख खान की स्कूल के दिनों की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। फोटो में शाहरुख अपनी क्लास के बच्चों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रही फोटो में शाहरुख की मूछें हैं साथ ही बाल बिखरे हुए हैं। वहीं उनके कई दोस्त क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं।  शाहरुख ने ग्रे कलर का सूट पहना हुआ है। 

शाहरुख खान के दोस्त करण जौहर भी उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने संजय कपूर के संगीत की फोटो शेयर की थी। जिसमें शाहरुख और करण डांस करते नजर आ रहे हैं।

शाहरुख खान ने दिल्ली के सेंट. कोलम्बा स्कूल से पढ़ाई की है। स्कूल के बाद उन्होंने हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन की। मास कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में एडमिशन लिया था। मगर एक्टर बनने के लिए उन्होंने इसे बीच में छोड़ दिया। शाहरुख ने एक्टर बनने के शुरूआती दिनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम भी गए। कई थिएटर में परफार्म करने के बाद उन्हें टेलिविजन शो फौजी में काम करने का मौका मिला। उसके बाद उन्होंने सर्कस और दूसरा केवल जैसे सीरियल्स में काम किया उसके बाद फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा।

बॉलीवुड में कदम रखने के एक साल बाद शाहरुख ने गौरी खान से शादी कर ली थी। उनके तीन बच्चे, आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail