मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह एक शराब की तस्कर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर शाहरुख का कहना है कि चाहे वह किरदार के कार्यो पर भरोसा करें या नहीं, लेकिन वह मानते हैं कि पर्दे पर किसी किरदार को जीवंत करने के लिए कलाकार का जुनूनी होना जरूरी होता है।
इसे भी पढ़े:-
- अब पवन कल्याण भी जल्लीकट्टू के समर्थन में आए सामने
- VIDEO: राहत और कुणाल खेमू का ये गाना कर देगा आपको भावुक
- Bigg Boss 10: अगर ऐसा हुआ तो, सलमान खान करेंगे फिनाले का बायकॉट
प्रेमी लड़के राज, राहुल, टूटे हुए प्रेमी देवदास, सख्त कोच, डॉन जैसे विभिन्न किरदारों में नजर आने के बाद अभिनेता अब शराब तस्कर के रूप में नजर आएंगे। जब उनसे किसी किरदार के प्रति उनके नजरिए के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "किरदार में आपका भरोसा हो या न हो, लेकिन इसे जीवंत बनाने के लिए आपको जुनूनी बनना पड़ता है।"
बॉलीवुड में दो दशकों से अधिक समय से राज कर रहे अभिनेता कहते हैं, "बतौर अभिनेता मेरा काम अपने अभिनय के जरिए दर्शकों को किरदार में विश्वास दिलाना है। हकीकत में मैं 'देवदास' की तरह शराब पीकर मौत को गले नहीं लगाऊंगा, लेकिन फिल्म में मैंने ऐसा किया। जब आप किसी किरदार को निभाते हैं तो आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि लोग आपको बारे में क्या सोचेंगे, बल्कि यह सोचना चाहिए कि लोग किरदार के बारे में क्या सोचेंगे।"
फिल्म 'रईस' में शाहरुख का किरदार गुजराती गैंगस्टर अब्दुल लतीफ से प्रेरित मालूम पड़ता है। फिल्म में उनके किरदार का सफर 8 साल के बच्चे से लेकर 42 साल के उम्रदराज शख्स के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं अहम किरदार में हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।