Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'रईस' पर दिखेगा नोटबंदी का असर? शाहरुख ने कही ये बात

'रईस' पर दिखेगा नोटबंदी का असर? शाहरुख ने कही ये बात

शाहरुख खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘रईस’ पिछले काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। किंग खान खुद भी बेसब्री से अपनी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ‘रईस’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे...

India TV Entertainment Desk
Published : December 08, 2016 19:55 IST
shah rukh
shah rukh

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘रईस’ पिछले काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। किंग खान खुद भी बेसब्री से अपनी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में ‘रईस’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है। लेकिन उनकी यह फिल्म ऐसे वक्त में रिलीज होने जा रही है जब पूरा देश नोटबंदी के कारण परेशान है और इसका असर फिल्मों पर भी पड़ रहा है। शाहरुख का मानना है कि नोटबंदी का मामला जल्द सुलझेगा। नोटबंदी के कारण जहां एकल सिनेमाघर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, वहीं शाहरुख का मानना है कि कुछ दिनों बाद स्थिति में सुधार होगा।

इसे भी पढ़े:-

शाहरुख ने बुधवार को फिल्म 'रईस' के ट्रेलर लॉन्च पर कहा, "मुझे लगता है कि समय के साथ चीजें बेहतर होंगी। हालांकि 'डियर जिंदगी' को लेकर हमें सकारात्मक परिणाम मिले, जिससे जाहिर होता है कि मनोरंजन पर धनराशि खर्च करने के संबंध में लोगों की सोच सकारात्मक है।"

'रईस' में शाहरुख नकारात्मक भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि इसमें उन्होंने अपनी पिछली भूमिकाओं को नहीं दोहराया है। फिल्म 'रईस' की टक्कर ऋतिक रोशन अभिनीत आगामी फिल्म 'काबिल' से है। दोनों फिल्में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी, 2017 को रिलीज हो रही हैं। शाहरुख ने कहा, "हमने काफी समय पहले इस बारे में फैसला कर लिया था।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement