Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान के फेवरेट क्रिकेटर हैं इयान बिशप, ट्वीट कर बताई दिल की बात

शाहरुख खान के फेवरेट क्रिकेटर हैं इयान बिशप, ट्वीट कर बताई दिल की बात

शाहरुख खान को क्रिकेट से कितना लगाव है, यह तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है त्रिनिडाड के क्रिकेटर इयान बिशप उनके ऑलटाइम पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 13, 2018 15:07 IST
Ian Bishop, Shah Rukh Khan
Image Source : TWITTER Ian Bishop, Shah Rukh Khan

नई दिल्ली: शाहरुख खान को क्रिकेट से कितना लगाव है, यह तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है त्रिनिडाड के क्रिकेटर इयान बिशप उनके ऑलटाइम पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। यह बात खुद शाहरुख ने ट्विटर पर बताई है। दरअसल, बिशप ने सोमवार को शाहरुख के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो शाहरुख का इंटरव्यू ले रहे हैं। बिशप ने ट्वीट कर कहा, "आज हीरो कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 (हीरो सीपीएल) में किंग खान से मिलने का मौका मिला। वह काफी विनम्र हैं।" इस पर शाहरुख ने रिप्लाई किया,"आपसे मिलकर खुशी हुई सर। उस समय नहीं कह सका लेकिन आप मेरे ऑलटाइम पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। कृपया आप जब भी कमेंट्री टीम को देखें तो बिग हैलो बोलें।"

शाहरुख को स्पोर्ट्स से खास लगाव है। क्रिकट के अलावा उन्हें फुटबॉल भी पसंद है। IPL में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स भी खेलती है। शाहरुख कोशिश करते हैं कि IPL में वो अपनी टीम के ज्यादा से ज्यादा मैचों में जाएं। उनके मैदान पर जाने से उनकी टीम का हौसला बढ़ता है। जूली चावला भी कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-मालकिन हैं।

शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो इस साल के अंत में 'ज़ीरो' आएगी, जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ हैं। फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। शाहरुख, अनुष्का और कटरीना इसके पहले एक साथ यश चोपड़ा की 'जब तक है जान' में नजर आ चुके हैं। अनुष्का ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत आदित्य चोपड़ा की 'रब ने बना दी जोड़ी' से की थी, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान थे। इसके अलावा दोनों 'जब हैरी मेट सेजल' में भी साथ काम कर चुके हैं।

Also Read: Sui Dhaaga Trailer: इमोशनल कर देगी ममता-मौजी की जर्नी, दिखेगा वरुण-अनुष्का का देसी अवतार

Also Read: Happy Birthday: पिछले साल रानी-ऐश्वर्या संग श्रीदेवी ने मनाया था बर्थडे, ये सेलेब्स भी हुए थे शामिल

Also Read: जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी को बर्थडे पर ऐसे किया याद, शेयर की फैमिली फोटो

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement