मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतार चुके हैं। आज उनका नाम सितारों में शामिल है जो अपनी हर फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसों की डिमांड रखते हैं। हालांकि वहीं दूसरी तरफ हाल ही में किंग खान ने कहा है कि किसी काम को करने के लिए पैसा उनके लिए कभी भी पहली प्राथमिकता नहीं रहा-चाहे वह फिल्म हो या कारोबार। शाहरुख का कहना है कि वह अब भी खुद को मध्यम वर्ग के परिवार का वह लड़का मानते हैं, जिसे यह विश्वास रहता है कि उसे उसकी इच्छा से ज्यादा मिला है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए पैसा कभी भी पहली प्राथमिकता नहीं रहा और न रहेगा। ईश्वर हमेशा मेरे पर दयावान रहा है चाहे करियर हो या आर्थिक स्थिति हो। मैंने कभी पैसे के प्रेम में पड़कर कुछ भी नहीं किया है।“
शाहरुख खान ने ‘टेड टॉक्स इंडिया-नयी सोच’ के लॉन्चिंग के मौके पर संवाददाताओं से कहा, “मैं यह एक मध्यम वर्ग के लड़के की हैसियत से कह रहा हूं, जिसे उसकी इच्छा और सपने से ज्यादा मिला है। लोग यह सोच सकते हैं कि उद्यमी हूं लेकिन मैंने सिर्फ पैसे की वजह से कुछ भी नहीं किया। मैं चीजों को इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे उन्हें करने में अच्छा लगता है।“ अभिनेता ने कहा कि आज के युवाओं को इस बात को समझाने की जरूरत है कि पैसा हमें हमारे लक्ष्यों की तरफ खींचने में ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान नहीं देता है।
शाहरुख ने कहा कि वह इस प्रेरणादायक शो के लिए काफी उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि लोग इस शो के साथ खुद को वैसे ही जुड़ा पाएंगे जैसा वे महसूस करते हैं। बता दें कि शाहरुख के शो टेड टॉक का प्रसारण जल्द ही स्टार प्लस पर किया जाएगा।