शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान को फिल्मों में दिलचस्पी है और कुछ सालों बाद वह फिल्मी दुनिया में कदम भी रखने वाली हैं, लेकिन शाहरुख नहीं चाहते कि उनकी बेटी एक्टिंग की बारीकियां सीखे बगैर खुद को टैलेंटेड समझे।
शाहरुख ने कहा कि सुहाना उनकी फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर आती थी और देखती थी कि सेट पर चीजें कैसे काम करती हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘ जब हम लोग ‘जीरो’ फिल्म के एक गाने की शूटिंग आने वाले दो सप्ताह में शुरू करने वाले थे तो सुहाना ने मुझसे कहा था कि उसे लंदन वापस जाने में दो सप्ताह है। इस तरह अनुभव लेने के लिए वह जीरो के सेट पर आई।''
उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्म के सेट को अच्छी तरह से देखने के साथ उनकी दो सह-कलाकारों कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा से भी चीजें सीखे।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मैं चाहता था कि सुहाना मेरी दो सह-कलाकारों कटरीना और अनुष्का को देखे क्योंकि वह दोनों अलग-अलग तरह की एक्ट्रेसेज हैं। कटरीना का अपना आकर्षण है और चीजों को करने का अनुष्का का अपना तरीका है। इसलिए मैं चाहता था कि सुहाना सेट पर समय बिताए। इसलिए सुहाना को असिस्टेंट डायरेक्टर बना दिया गया।''
शाहरुख ने बताया कि सुहाना तीन से चार साल तक नाटक और थियेटर करेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ भारत में, मैं मानता हूं कि हम अभिनय सीखते नहीं हैं, सिर्फ मान लेते हैं कि हम टैलेंटेड हैं। जैसे कि सिर्फ तेज गाड़ी चलाने से लोग यह मान लेते हैं कि आप फॉर्मूला वन ड्राइवर बनने जा रहे हैं। आपको यह सीखना पड़ता है। इसलिए मैं चाहता हूं कि सुहाना पहले औपचारिक प्रशिक्षण हासिल करे क्योंकि अनुभव काफी महत्व रखता है।''
शाहरुख की 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
Also Read:
अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को बताया 'दकियानूसी', शादी के बाद ऐसी है जिंदगी
Year Ender 2018: 'राजी' से 'बधाई हो' तक, ये हैं 2018 की बेस्ट फिल्में