मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को सिनेमाजगत में रोमांस का बादशाह कहा जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर लव स्टोरी में ही काम किया है। लेकिन शाहरुख का कहना है कि अब उनकी उम्र आधुनिक प्रेम कहानियां करने की नहीं रही। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी कई समकालीन रोमांटिक फिल्में करने के लिए अक्सर सराहना हासिल करने वाले शाहरुख से जब इन दिनों की रोमांटिक फिल्मों में दर्शकों की रूचि कम होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इन दिनों रोमांस की परिभाषा बदल गई है।
इसे भी पढ़े:-
- शाहरुख की एक झलक पाने के लिए फैन को गवानी पड़ी जान
- ...जब एक्शन स्टार जैकी चैन से मिले दबंग सलमान खान
शाहरुख ने कहा, “मुझे लगता है कि भाषा के लिहाज से समय में काफी परिवर्तन आया है। रोमांस नहीं बदला है। मुझे लगता है कि अब लोगों के पास समय की कमी है... और मुझे यह भी लगता है कि इन सभी चीजों ने एक ऐसा माहौल तैयार कर दिया है कि लड़के और लड़कियों के बीच एक दोस्ती का रिश्ता कायम होता जा रहा है।“
उन्होंने कहा, “जब आप दोस्त होते हैं तो आप रोमांस नहीं कर सकते। यह एक बात है जो मैंने आजकल के युवाओं के बीच अनुभव की है क्योंकि मेरे भी बच्चे हैं। कुछ युवा अभिनेता और अभिनेत्रियां भी एक-दूसरे से काफी अलग तरह से बातचीत करते हैं।“
शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।