शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'फौजी' से की थी। इस सीरियल के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिला। यह सीरियल कर शाहरुख फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माने मुंबई आए थे। शाहरुख ने बताया कि फौजी से कमाए पैसों से ही वह मुंबई आए थे और अपना करियर शुरू किया था।
इंडिया टीवी के मेगा कॉन्क्लेव 'टीवी का दम' में उन्होंने कहा- ''मेरे समय में टीवी की बहुत अहमियत थी। तमस, बुनियाद, हमलोग जैसे शो के बीच मेरा शो फौजी आया था। मुझे एक एपिसोड के 1500 रुपये मिलते थे। 10 एपिसोड के 15 हज़ार लेकर मैं मुंबई पहुंचा था। टीवी के माध्यम से जो पैसे मिले उससे मैंने मुंबई में अकाउंट खोला। 15 हज़ार रिपये से मैंने अपना करियर शुरू किया।''
इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- ''आप की अदालत के 25 साल हो गए हैं। नई चीज नहीं है, लेकिन बोरिंग नहीं है। फनी भी है, छिछोरी नहीं है। शो जिसे अपना मेहमान बनाकर आती है उसे इज्जत मिलती है। यहां चापलूसी नहीं होती। युवावर्ग भी ऐसा ही है, वह चापलूसी नहीं चाहता।''
उन्होंने आगे कहा- ''मैं आज भी पहले जैसी पैशन से सुबह उठता हूं, काम करता हूं। फिल्म एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे वापस नहीं कर सकते। टिकट के पैसे दे दिए तो दे दिए। मैंने कभी स्टारडम के बारे में नहीं सोचा। जो काम करने में डर लगे, वही करना चाहिए।''
शाहरुख पहली बार 'आप की अदालत' में 'बाज़ीगर' के समय आए थे। उस समय को याद करते हुए शाहरुख ने कहा- ''उस समय इस शो में राजनीति जगत से लोग आते थे। मुझसे पहले बॉलीवुड से सिर्फ राजेश खन्ना आए थे। मुझे लगता था कि मुझमें इतना दिमाग नहीं है कि मैं इस शो में जा सकता हूं। शो में जाने से पहले मैं बहुत डरा हुआ था। रजत सर स्माइल कर के तीखे सवाल पूछा करते थे। मैं जब स्टूडियो में उनसे मिला तो उन्होंने बहुत सम्मान दिया। जो पूछना था वो पूछा भी। शो के बाद मैंने गौरी से कहा कि शो खत्म करने के बाद मैं रियल स्टार बन गया।''
ऑडियंस से एक शख्स ने शाहरुख से पूछा कि कब हमें तीनों खान एक फिल्म में देखने मिलेंगे। इस पर शाहरुख ने कहा- ''जिस दिन इंडिया टीवी फिल्म प्रोड्यूस करेगा 'आप के खान', तभी हम तीनों खान साथ में नजर आएंगे।''
तैमूर और अबराम की दोस्ती पर उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे से मिले ज़रूर हैं। लेकिन उनकी दोस्ती के बारे में मुझे पता नहीं। आगे चलकर दोनों ज़रूर दोस्त बन सकते हैं।
Also Read:
TV Ka Dum: शाहरुख खान ने बताया कैसे शुरू हुआ उनका सिग्नेचर स्टेप, देखें Video
TV Ka Dum: अरिजीत सिंह पिछले 10 साल में बॉलीवुड के बेस्ट सिंगर- हिमेश रेशमिया