Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख ने क्यों कहा, 'फैन' के सीक्वल की बात तो सोचना भी मत

शाहरुख ने क्यों कहा, 'फैन' के सीक्वल की बात तो सोचना भी मत

'फैन' की सफलता को देखकर बात की जा रही है कि इसका सीक्वल भी बन सकता है। लेकिन इसे लेकर शाहरुख खान का कहना है कि इस फिल्म का कोई सीक्वल नहीं बनेगा।

India TV Entertainment Desk
Published : April 20, 2016 20:19 IST
fan
fan

मुंबई: शाहरुख खान के अभिनय से हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फैन' को दर्शकों से काफी सराहना हुई है। फिल्म की सफलता को देखकर बात की जा रही है कि 'फैन' का सीक्वल भी बन सकता है। लेकिन इसे लेकर शाहरुख खान का कहना है कि इस फिल्म का कोई सीक्वल नहीं बनेगा। उन्होंने बताया कि, "इस फिल्म में प्रशंसक मर जाता है, तो मुझे नहीं लगता कि इस फिल्म का कोई सीक्वल बनेगा।" हालांकि, किंग खान निर्देशक मनीष शर्मा के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं, जिसकी पटकथा अलग है।

इसे भी पढ़े:- VIDEO: यशराज फिल्म्स ने खोला राज, कैसे 'फैन' में शाहरुख दिखे 27 के

शाहरुख ने बताया कि वह मनीष के साथ एक और फिल्म करने जा रहे  हैं, और इस फिल्म की कहानी 'फैन' से बिल्कुल अलग होगी। अभिनेता ने कहा, "मनीष और मैं इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, जो 'फैन' से मेल नहीं खाती। यह एकदम अलग कहानी है और हम अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।"

फैन में शाहरुख खान डबल रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। एक किरदार में वह सुपरस्टार आर्यन खन्ना और दूसरी भूमिका में वह उसके जुनूनी प्रशंसक गौरव चानन के किरदार निभाते हुए दिखेंगे।

फिल्म में निभाया गया आर्यन खन्ना का किरदार उनके रियल लाइफ जैसी ही है। इसी को लेकर शाहरुख ने यह भी बताया कि उनके लिए इस फिल्म में आर्यन खन्ना का किरदार निभाना काफी मुश्किल रहा, क्योंकि यह उनके जीवन के काफी करीब था।

फिलहाल किंग खान अपनी फिल्म 'फैन' की सफलता का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख राहुल ढ़ोलकिया के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'रईस' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। 'रईस' जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement