Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने बताया- रिलीज़ से पहले 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सिर्फ सलमान खान को पसंद आई थी

शाहरुख खान ने बताया- रिलीज़ से पहले 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सिर्फ सलमान खान को पसंद आई थी

शाहरुख खान-काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' अपने टाइम की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म रिलीज़ से पहले जिसने भी फिल्म देखी थी, उन्हें यह पसंद नहीं आई थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 08, 2019 23:13 IST
Shah Rukh Khan, Salman Khan
Shah Rukh Khan, Salman Khan

शाहरुख खान-काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' अपने टाइम की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म रिलीज़ से पहले जिसने भी फिल्म देखी थी, उन्हें यह पसंद नहीं आई थी। बस सलमान खान ने इस फिल्म की तारीफ की थी। शाहरुख ने खुद इस बात का खुलासा किया है।

शाहरुख ने Masterclass by Viu के तीसरे सीज़न में होस्ट साइरस साहूकार से ये बात कही। उन्होंने कहा- ''मुझे अभी भी याद है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का प्रीमियर था। मेरे पास मेरे कुछ दोस्त बैठे थे। फिल्म में एक सीन है 'राज अगर ये तुझको प्यार करती है तो पलट के देखेगी। पलट पलट पलट।' उस समय मेरे दोस्त ने कहा- 'ऐसा लग रहा है तुम लड़की को मार दोगे जैसे बाज़ीगर में मारा था। अगर तुम इस फिल्म में नहीं होते तो फिल्म अच्छा करती।' मुझे बहुत बुरा लगा था।''

''प्रोडक्शन के अलावा जिसने यह फिल्म देख कर तारीफ की थी, वो मेरे दोस्त सलमान खान थे।''

शाहरुख ने आगे अपनी ज़िंदगी की सभी महिलाओं का शुक्रिया अदा किया। ''यह विचित्र है कि आज भी लोग मुझे रोमांटिक हीरो कहते हैं क्योंकि मुझे ये करने में बहुत अजीब लगता है। मैं मेरे साथ काम करने वाली इस देश की सभी हीरोइनों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत सहज महसूस करवाया।''

उन्होंने खुलासा किया ''जब भी मुझे सीन करना होता था तो मैं कहता था कि मैं नहीं कर सकता, अब क्या करे? और वो कहते थे- बस करो, चिंता मता करो। मैं ये काजोल, माधुरी, जूही सबको कहता था। सबने हमेशा मेरा साथ दिया।''

Also Read:

Sonchiriya New Trailer: 'सोनचिड़िया' के दूसरे ट्रेलर में दिखा मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी का दम

Video: विक्की कौशल ने किया रैप, रणवीर सिंह के 'गली बॉय' को किया प्रमोट

मणिकर्णिका' को बॉलीवुड का सपोर्ट ना मिलने पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- मैं सबको बेनकाब करूंगी

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement