Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख ने कहा, ‘दंगल’ या ‘सुल्तान’ से नहीं की जा सकती ‘रईस’ की तुलना

शाहरुख ने कहा, ‘दंगल’ या ‘सुल्तान’ से नहीं की जा सकती ‘रईस’ की तुलना

शाहरुख खान के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से की ज्यादा बेहतर कमाई कर ली है। फिल्म की स्टार कास्ट भी इसे लेकर बेहद खुश हैं...

India TV Entertainment Desk
Updated : January 31, 2017 17:39 IST
raees
raees

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से की ज्यादा बेहतर कमाई कर ली है। फिल्म की स्टार कास्ट भी इसे लेकर बेहद खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ इस बात की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है कि क्या शाहरुख की यह फिल्म आमिर खान की ‘दंगल’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ के बराबर कमाई कर पाएगी। ‘रईस’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता से उत्साहित शाहरुख का कहना है कि इस फिल्म की तुलना बेहद सफल फिल्मों ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ से करने का कोई तुक नहीं है।

इन्हें भी पढ़े

25 जनवरी को रिलीज हुई ‘रईस’ अच्छी कमाई कर रही है। शाहरुख ने कहा कि ‘रईस’ ने वास्तव में उम्मीद से ज्यादा अच्छा कारोबार किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "प्रत्येक फिल्म अपना कारोबार करती है और उसकी अपनी जगह है। ऐसी फिल्में भी थीं, जो इससे अलग और अच्छी थीं। हर फिल्म को एक ही पैमाने पर आंकना अजीब है।“

उन्होंने कहा, “कारोबार के स्तर पर हमने उम्मीदों से बेहतर काम किया है, कलेक्शन के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। लेकिन जब हम तुलना शुरू कर देते है, संभावनाओं का तो कोई अंत ही नहीं है।राहुल ढोलकिया के निर्देशन तले बनी इस फिल्म की सफलता के उपलक्ष्य में सोमवार की रात एक पार्टी आयोजित की गई थी। शाहरुख ने कहा कि ‘रईस’ निर्माताओं की उम्मीद पर खरी उतरी।

उन्होंने कहा, “हमें ‘रईस’ की तुलना हाल की सफल फिल्मों दंगल या सुल्तान से नहीं करनी चाहिए। ‘रईस’ तो उनके जितनी सफलता शायद ही हासिल कर सके।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement