Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान की जिंदगी में बेहद खास है ये 30 महिलाएं

शाहरुख खान की जिंदगी में बेहद खास है ये 30 महिलाएं

शाहरुख खान के फैंस इस बात बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि उनके सुपरस्टर की जिंदगी में उनका परिवार और प्रशंसक बेहद खास हैं। लेकिन हाल ही में शाहरुख ने बताया है कि उनके जीवन की सभी महिलाएं उनके लिए महत्वपूर्ण हैं और उनके लिए यह पुरस्कार प्रदान करना...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 26, 2017 14:41 IST
shah rukh khan
shah rukh khan

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस इस बात बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि उनके सुपरस्टर की जिंदगी में उनका परिवार और प्रशंसक बेहद खास हैं। लेकिन हाल ही में शाहरुख ने बताया है कि उनके जीवन की सभी महिलाएं उनके लिए महत्वपूर्ण हैं और उनके लिए यह पुरस्कार प्रदान करना बेहद संतोषजनक है। शाहरुख ने रविवार रात आयोजित वोग विमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार समारोह में कहा, "मेरे जीवन की सभी महिलाएं मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। मेरी मां, पत्नी, बेटी, बहन और मेरे साथ काम करने वाली सभी महिलाएं..सूची बड़ी है क्योंकि मैं 30 साल से काम कर रहा हूं। करीब 20-30 महिलाएं होंगी वह सभी मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।"

कार्यक्रम में शाहरुख को भी वोग एंटरटेनर ऑफ द डिकेड का पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि महिलाएं महत्वपूर्ण होती हैं इसलिए उन्हें पुरस्कृत करना बहुत ही संतोषजनक और खुशी प्रदान करने वाला है, और यह केवल न कि उस महिला के लिए जिसे पुरस्कार मिला बल्कि उस पुरुष के लिए भी, जिसे वह जीत नहीं सका, जैसे मेरी तरह जो यहां आए और उनके लिए तालियां बजाईं।"

गौरलतब है कि शाहरुख स्टार प्लस के नए शो 'टीईडी टॉक्स: नई सोच' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। शो की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह शो कब शुरू होगा। मुझे इसकी जानकारी लेनी पड़ेगी।" इसके अलावा वह आनंद एल.राय की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। (फिर कानूनी पचड़ों में फंसी कंगना रनौत, आदित्य पंचोली ने भेजा लीगल नोटिस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement