Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख की 'सबसे बड़ी फैन' ने दुनिया को कहा अलविदा, किंग खान ने दी श्रद्धांजलि

शाहरुख की 'सबसे बड़ी फैन' ने दुनिया को कहा अलविदा, किंग खान ने दी श्रद्धांजलि

शाहरुख खान की 'सबसे बड़ी फैन' ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अपनी इस फैन के देहांत की खबर मिलने के बाद शाहरुख ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक संदेश ट्वीट किया...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 24, 2017 18:08 IST
Shah Rukh Khan and Aruna
Shah Rukh Khan and Aruna | Twitter Photo

मुंबई: शाहरुख खान की 'सबसे बड़ी फैन' ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। कैंसर की मरीज अरुणा हाल के दिनों में किंग खान की सबसे बड़ी फैन के तौर पर उभरी थीं। अरुणा की अंतिम इच्छा थी कि वह शाहरुख से एक बार मिल सकें, पर उनकी यह इच्छा अधूरी ही रह गई। हालांकि शाहरुख ने अरुणा के लिए एक भावुक संदेश जारी किया था। अरुणा के देहांत की खबर मिलने के बाद शाहरुख ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक संदेश ट्वीट किया।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद अरुणा सोशल मीडिया पर एक हंसमुख महिला के रूप में मशहूर थीं। उनकी अंतिम इच्छा शाहरुख से मिलने की थी, जिसके बाद लोगों ने ट्विटर के जरिए उनकी यह ख्वाहिश शाहरुख तक पहुंचानी शुरू कर दी। आखिरकार लोगों की मेहनत रंग लाई और शाहरुख तक उनकी बात पहुंच गई। इसके बाद शाहरुख ने एक भावुक वीडियो संदेश जारी करते हुए अरुणा से वादा किया था कि वह जल्द ही उनसे मिलेंगे। हालांकि ऐसा हो न सका।

अरुणा की मौत के बाद शाहरुख ने ट्विटर पर एक संदेश ट्वीट किया। उन्होंने इस संदेश में अरुणा के बच्चों को संबोधित करते हुए लिखा है, 'अल्लाह आपको अपनी खूबसूरत मां के जाने के गम से उबरने की ताकत दे। मैं जानता हूं कि अपने माता-पिता के जाने के बाद उस तकलीफ से उबर पाना कितना दुखदायी होता है। इतना समझें कि वह हमेशा आपके साथ हैं और इसलिए ऐसी चीजें करनें जो जन्नत में उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें।'

57 साल की वरुणा पिछले करीब 6 साल से कैंसर से जूझ रही थीं। इस दौरान वह ट्विटर पर काफी सक्रिय थीं और अपने हंसमुख स्वभाव के कारण इस सोशल मीडिया साइट पर काफी लोकप्रिय थीं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्विटर पर उनके 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement