Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. I love u kkkKatrina: शाहरुख खान ने कटरीना के साथ रीक्रिएट किए 'डर' वाला सीन, मिस मत करिए इसे

I love u kkkKatrina: शाहरुख खान ने कटरीना के साथ रीक्रिएट किए 'डर' वाला सीन, मिस मत करिए इसे

शाहरुख खान और कटरीना कैफ जल्द ही आनदं एल रॉय की फिल्म जीरो में नजर आने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में हैं।​

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : March 18, 2018 8:24 IST
शाहरुख खान-कटरीना कैफ
Image Source : PTI शाहरुख खान-कटरीना कैफ

नई दिल्ली: साल 1993 में आई शाहरुख खान की फिल्म डर तो आपको याद ही होगी। फिल्म में वो सीन तो आप बिल्कुल भूल ही नहीं सकते जिसमें शाहरुख खान जूही की एक बड़ी सी तस्वीर के आगे खड़े होकर आई लव यू ककककककककिरन कहते हैं। अब एक बार फिर से शाहरुख ने वही आइकॉनिक सीन दोहराया है, बस फर्क इतना है कि शाहरुख इस बार ककककिरण नहीं बल्कि क क क कटरीना कह रहे हैं। इस बार कटरीना की एक बड़ी सी तस्वीर के सामने शाहरुख वही सीन दोहराते दिख रहे हैं। यह तस्वीर जीरो के सेट से ली गई है।

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जीरो में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं। फिल्म में कटरीना एक एक्ट्रेस की किरदार में है इस वजह से फिल्म के सीन के लिए उनका एक पोस्टर आया था। बस उसी पोस्टर के आगे शाहरुख खड़े हो गये और डर मूवी का सीन रीक्रिएट कर दिया। शाहरुख ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा है- यह रियल में आइसक्रीम नहीं खाती हैं और अपने काम को मेहनत और लगन के साथ पूरा करती है जिसे देखकर जीरो के सेट पर डर मूवी की याद आ गई… आई लव यू क क क कैटरीना…

बता दें, शाहरुख खान और कटरीना कैफ जल्द ही आनदं एल रॉय की फिल्म जीरो में नजर आने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख खान एक बौने के किरदार में हैं।​

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement