मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के शो 'टेड टॉक्स इंडिया : नई सोच' में हाल ही में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने शिरकत की थी। शाहरुख खान सुंदर पिचाई के साथ एपिसोड शूट करके बेहद खुश हैं। शाहरुख खान ने सुंदर पिचाई की तारीफ करते हुए शो में उनके शामिल होने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए एक ट्वीट किया है। शाहरुख का कहना है कि भारत में जन्मे गूगल के सीईओ सुंदर पिचई उनके सबसे पसंदीदा लोगों में से एक हैं। शाहरुख खान ने 'टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच' की एक तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन दिया, "दुनिया में मेरे सबसे पसंदीदा लोगों में से एक--सुदंर पिचई ने टेड टॉक्स इंडिया की शोभा बढ़ा दी। धन्यवाद।"
'टेड टॉक्स इंडिया : नई सोच' टेड के साथ साझेदारी में बनाया गया पहला वैश्विक हिंदी टॉक शो है। यह एक एनजीओ है।
स्टार प्लस पर आने वाले इस शो में टेड के अंदाज में वक्ता अपनी बड़ी योजनाएं साझा करेंगे। ऐसा पहली बार है कि टेड किसी टीवी नेटवर्क के साथ जुड़कर अंग्रेजी के आलावा किसी और भाषा में टीवी सीरीज बना रहा है।
इनपुट- आईएनएस