Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के बारें में कहा, 'वह सांवली है लेकिन दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है'

शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के बारें में कहा, 'वह सांवली है लेकिन दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है'

हर माता-पिता के लिए उसके बच्चें दुनिया के सबसे अच्छे या यूं कह सकते है कि अगर बेटी है तो किसी राजकुमारी से कम नहीं है। ऐसा ही कुछ मानना बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का है। हाल में ही कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्धाटन में पहुंचे शाहरुख खाने अपनी बेटी के बारें में कहा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 13, 2018 20:29 IST
Suhana and Shahrukh
Image Source : INSTAGRAM Suhana and Shahrukh

नई दिल्ली: हर माता-पिता के लिए उसके बच्चें दुनिया के सबसे अच्छे या यूं कह सकते है कि अगर बेटी है तो किसी राजकुमारी से कम नहीं है। ऐसा ही कुछ मानना बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का है। हाल में ही कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्धाटन में पहुंचे शाहरुख खान अपनी बेटी के बारें में कहा।

दिल्ली टाइम्स से बात करते हुए शाहरुख खान से कहा कि उनकी बेटी सांवली जरुर है, लेकिन दुनिया की सबसे सुंदर लड़की है। उन्होंने आगे कहा कि वह अपने फॉलोअर्स के प्रति कभी भी गैर-ईमानदार बनने की कोशिश नहीं करते हैं और ना ही कभी किसी शख्स को उसके लुक के आधार पर जज करते हैं। शहरुख ने आगे कहा कि 'अगर कुछ लोगों को अभी भी लगता है कि मैं उनके प्रति ईमानदार नही हूं तो मेरा विश्वास करो, क्योंकि मैं जैसा हूं वैसा ही करने की कोशिश करता हूं, मैं एक अच्छा, लंबा और स्मार्टी लुक वाला इंसान नहीं हूं, ना ही मुझे अच्छा डांस आता है और ना ही मेरे बाल अच्छे हैं और ना ही मैं ऐसे एक्टिंग स्कूल से आया हूं जहां यह सब सिखाया जाता है तो कैसे मुझमें यह सब गुण आ सकते हैं।'

शाहरुख ने आगे कहा, 'क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे भी साधारण लोगों की तरह है तो उन्हें मैं गालियां दूंगा अगर वह दूसरे लोगों को इन सब चीजों पर जज करेंगे, मैं एक निम्न और माध्यम वर्ग का हूं इसलिए मुझमें यह सब चीजें नहीं है, लेकिन देखो मुझे मेरे पास अब स्टारडम है और अच्छा भी दिखता हूं, मैं पोस्टर ब्वॉय भी हूं, क्या मजाक है यह सब?

'मैं आपको बता दूं कि मैं अपने रूम में चेरिल लेड और क्लिंट इस्टवुड के फोटो लगाया करता था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं इनके जैसा बन जाउं क्योंकि यह गुण मेरी जिंदगी से कभी जुड़े ही नही।' इसके बाद शाहरुख खान ने अपनी लाडली बेटी सुहाना खान को लेकर बाते कही। उन्होंने कहा कि 'मैं पूरी ईमानदारी के साथ कहूंगा हां मेरी बेटी सांवली जरूर है लेकिन दूनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है और कोई भी मुझे यह नहीं बता सकता है।'

शाहरुख खान परिवार वाले आदमी है। जो कि वह कई ओकेजन में सिद्ध कर चुके हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि सुहाना खान 18 साल की हो चुकी है। और वोग मैगजीन से उन्होंने कवर डेब्यू किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement