Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख संग रोमांस नहीं करेंगी परिणीति चोपड़ा

शाहरुख संग रोमांस नहीं करेंगी परिणीति चोपड़ा

पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अगली फिल्म में परिणीति चोपड़ा उनके साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। लेकिन...

India TV Entertainment Desk
Updated : August 11, 2016 20:55 IST
pari
pari

मुंबई: पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की अगली फिल्म में परिणीति चोपड़ा उनके साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। लेकिन हाल ही में फिल्मकार आनंद एल. राय ने उन सभी अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत अपनी आगामी फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की नायिका का चयन होना अभी बाकी है। आनंद से यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म के लिए उन्होंने अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को चुना है? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, ये सभी अफवाहें मेरी वजह से हैं, क्योंकि मैंने अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया है।"

इसे भी पढ़े:-

उन्होंने कहा, "ये अटकलें मेरे आलस की वजह से हैं, लेकिन हां कुछ हफ्ते और लगेंगे, मैं बातचीत के लिए तैयार हूं। मैंने कुछ अभिनेत्रियों से बातचीत की है, लेकिन उनमें से किसी को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।" यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने परिणीति को चुना है? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे दो हफ्तों का समय दीजिए, मैं इस बारे में बेहतर तरीके से जवाब दे सकूंगा।"

'रांझणा' के निर्देशक आनंद एल. राय ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए कठिन होगी। इस बीच, राय अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इस  फिल्म में डायना पेंटी, अभय देओल, जिमी शेरगिल और अली फजल मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement