बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान हाल में ही रेमो डिसूजा के शो 'डांस प्लस 5' में शिरकत किया। जहां उन्होंने अपने बारे में कई बातों को लेकर खुलकर बात की। ऐसे में उन्होंने धर्म को लेकर बात की। उनकी बात सुनकर हर कोई तालियां बजाने में मजबूर हो गया।
शाहरुख ने शो में कहा, ''हमने कभी हिन्दु-मुसलमान की बात नहीं की और न ही करनी चाहिए। मेरी बीवी हिन्दु है, मैं मुसलमान हूं और मेरे बच्चे हिन्दुस्तानी हैं।' ये बात सुनते ही वहां पर मौजूद हर कोई तालियां बजाने लगा।
शाहरुख खान ने आगे कहा, 'एक बार मेरी बेटी सुहाना जब छोटी थी तो स्कूल के फॉर्म में धर्म का एक ब्लॉक दिया हुआ था। जिसके बाद मुझे पूछती है कि पापा हमारा कोई सा धर्म है। इस पर मैने उसे जवाब दिया कि हम इंडियन है यार, हमारा कोई रिलीजन नहीं है और न ही होना चाहिए।'
शाहरुख खान का ये कहते हुए एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 'जीरो' फिल्म में नजर आए थे। जो बॉक्स ऑफिस में अच्छा कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद अभी तक शाहरुख ने कोई भी फिल्म अनाउंस नहीं की है।
कंगना रनौत, करण जौहर सहित इन सेलिब्रिटीज को दिया जाएगा पद्मश्री अवार्ड, ट्वीट कर कहा- शुक्रिया