Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. I For India: शाहरुख, आमिर, अक्षय और माधुरी समेत तमाम सेलिब्रिटीज कोरोना वायरस से जंग के लिए आए लाइव

I For India: शाहरुख, आमिर, अक्षय और माधुरी समेत तमाम सेलिब्रिटीज कोरोना वायरस से जंग के लिए आए लाइव

कोरोना वायरस से जंग के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज साथ में आए हैं। शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर सहित सब आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में नजर आए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 04, 2020 8:57 IST
I For India
I For India

मनोरंजन और खेल जगत की हस्तियां रविवार शाम को आयोजित हुए एक डिजिटल समारोह में साथ आए। जिसके जरिए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मियों के लिए चंदा जुटाया जा रहा है। फेसबुक ने प्रत्येक घर से चंदा जुटाने के मकसद से ‘आई फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के लिए भारतीय मनोरंजन जगत के कुछ बड़े नामों के साथ साझेदारी की है। इस कार्यक्रम से जमा होने वाली तमाम राशि, राहत प्रयासों को समर्थन देने के लिए संगठन ‘गिव इंडिया’ द्वारा चलाए जा रहे ‘भारत कोविड प्रतिक्रिया कोष’ में दी जाएगी।

यह चार घंटे का कार्यक्रम तीन मई को दुनियाभर में फेसबुक पर लाइव रहा। इसमें करीब 85 भारतीय एवं वैश्विक सितारों का निजी संदेश प्रसारित किया गया। इन सितारों में आमिर खान, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, करीना कपूर खान, विद्या बालन, शबाना आजमी, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ, दलकेर सलमान, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ और सोफी टर्नर शामिल हुए। संगीत बिरादरी से एआर रहमान, ब्रायन एडम्स, मिंडी केलिंग, गुलजार, जावेद अख्तर, जे सीन, उस्ताद अमजद अली खान, जोनस भाई, अमान अली, अयान अली, शंकर एहसान लॉय, सोनू निगम, अनुष्का शंकर, अरिजित सिंह, बादशाह, रेखा भारद्वाज और अन्य लोग मौजूद रहेंगे। फरहान अख्तर, फराह खान, करण जौहर, किरण राव, जोया अख्तर और खेल के क्षेत्र से रोहित शर्मा, सानिया मिर्जा तथा विराट कोहली भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे।

देखिए कुछ झलकियां-

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस शो के लिए काफी उत्साहित रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं। शाहरुख खान ने इस कॉन्सर्ट का प्रमोशनल पोस्टर शेयर किया है।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement