Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुहाना खान बनीं रोमियो की जूलियट, प्ले देखकर शाहरुख ने की यह इमोशनल पोस्ट

सुहाना खान बनीं रोमियो की जूलियट, प्ले देखकर शाहरुख ने की यह इमोशनल पोस्ट

शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने लंदन में एक प्ले में भाग लिया। यह प्ले कोई मामूली प्ले नहीं बल्कि रोमियो-जूलियट फेमस प्ले था। इस प्ले में सुहाना जूलियट का किरदार निभाई थी। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 01, 2018 13:54 IST
सुहाना खान
सुहाना खान

नई दिल्ली: शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने लंदन में एक प्ले में भाग लिया। यह प्ले कोई मामूली प्ले नहीं बल्कि रोमियो-जूलियट फेमस प्ले था। इस प्ले में सुहाना जूलियट का किरदार निभाई थी। अपनी बिजी शेड्यूल से थोड़ा टाइम निकालकर इस प्ले को देखने शाहरुख खान लंदन पहुंचे। इस प्ले को देखने के बाद बादशाह इमोशनल हो गए और उन्होंने सुहाना के नाम एक पोस्ट लिखा। उन्होंने सुहाना के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि लंदन में मेरी जूलियट के साथ.... बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा... सभी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.. पूरी टीम को बहुत बधाई।

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि शाहरुख अपने बच्चों को कितना प्यार करते हैं। अक्सर वह काम से समय निकालकर अपने बच्चों को टाइम देते हैं। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने इस बात का खुलासा किया था कि सुहाना एक्ट्रेस बनना चाहती है। और मैंने उसके अंदर वह क्षमता भी देखा है। जब सुहाना स्टेज पर होती हैं तो एक बेहतरीन कलाकार की तरह परफॉर्म करती हैं।

बता दें कि शाहरुख अपने बेटी सुहाना को हमेशा सपोर्ट करते है। सुहाना के इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर शाहरुख से जब सवाल किया जाता है तो वह इमोशनल हो जाते हैं। सुहाना की बात करें तो वह कितनी काबिल है इस बात का अंदाजा आप सुहाना कि 'वोग फैशन मैगजीन' की फोटोशूट को देखकर लगा सकते हैं। सुहाना ने वोग मैगजीन के कवर पेज के लिए के लिए फोटोशूट करवाया था। और वह कवर पेज पर नजर भी आईं थी लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह थी कि कवर पेज पर सुहाना की फोटो देखकर आपको एक पल के लिए यह नहीं लगेगा कि यह सुहाना का पहला फोटोशूट है।

वहीं शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म जीरो अगले महीने 21 दिसंबर को रिलीज होगी। ये बड़े बजट की फिल्म है। फिल्म में किंग खान मेरठ के बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं जो कद से बौना है। करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की जोड़ी नजर आएगी। इससे पहले ये तिकड़ी "जब तक है जान" में दिखी थी। फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे (2 नवंबर) के मौके पर रिलीज किया गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement