Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड में कदम रखने पर पापा शाहरुख ने रख दी बच्चों ने सामने ये शर्त

बॉलीवुड में कदम रखने पर पापा शाहरुख ने रख दी बच्चों ने सामने ये शर्त

छले काफी वक्त से यह खबरें भी आ रही हैं कि शाहरुख खान के बेड़े बेटे आर्यन खान भी जल्द ही हिन्दी सिनेमा में कदम रख सकते हैं। लेकिन...

India TV Entertainment Desk
Published : April 22, 2016 16:04 IST
shah
shah

नई दिल्ली: बॉलीवुड में स्टार किड्स का आना कोई नई बात नहीं है। पिछले काफी वक्त से यह खबरें भी आ रही हैं कि शाहरुख खान के बेड़े बेटे आर्यन खान भी जल्द ही हिन्दी सिनेमा में कदम रख सकते हैं। लेकिन सुपरस्टार शाहरुख खान चाहते हैं कि उनके बच्चे आर्यन और सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें और उसके बाद फिल्मों में काम शुरू करें। शाहरुख खान ने एक साक्षात्कार में  बताया, "शिक्षा में मैं बड़ा यकीन करता हूं, ऐसे में हमारे बच्चे पहले पढ़ाई पूरी कर लें। मेरा बेटा स्नातक कर ले। उसने 12 वीं की पढ़ाई खत्म की है और वह चार साल कॉलेज में रहेगा। मेरी बेटी स्कूल में है, वह दो साल स्कूल में और चार साल कॉलेज में रहेगी। स्नातक न्यूनतम योग्यता है।"

इसे भी पढ़े:- शाहरुख ने क्यों कहा, 'फैन' के सीक्वल की बात तो सोचना भी मत

'दिलवाले' के अभिनेता ने बताया, अगर फिल्मों के लिए आपका जबर्दस्त जुनून है तो आप यह करिए, ना सिर्फ इसलिए क्योंकि आप अच्छे दिखते हैं या शाहरुख खान के बच्चे हैं या क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं ऐसे में वे भी ऐसा हो सकते हैं। फिल्मों में प्रवेश करने के लिए यह गलत कारण है।

शाहरुख के दोस्त और उनके साथ कई फिल्में बना चुके करण जौहर ने एक बार कहा था कि वह आर्यन को लॉन्च करेंगे लेकिन अभिनेता ने बताया कि अगर उनके बच्चे अभिनय करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए जो भारतीय सिनेमा को आगे ले जा सके।

शाहरुख खान हाल ही में फिल्म फैन में नजर आ चुके हैं। फिल्म में किंग खान डबल रोल निभाते हुए नजर आए हैं। इसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से काफी सराहना हासिल हुई है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement