Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने ईद पर फैंस को दिया खास मैसेज

शाहरुख खान ने ईद पर फैंस को दिया खास मैसेज

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने फैंस को ईद के मौके पर मुबारकबाद दी और मजबूती से साथ खड़े होने का मैसेज दिया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 14, 2021 19:45 IST
shah rukh khan
Image Source : TWITTER- SHAH RUKH KHAN शाहरुख खान ने ईद पर फैंस को दिया खास मैसेज

मुंबई: आज ईद है और देश और दुनिया के लोग इस फेस्टिवल का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि इस बार की ईद बिल्कुल अलग है, ना किसी से गले मिलना है ना किसी के घर जाना है, बस घर पर ही सेलिब्रेट करना है। तभी तो सेलेब्स फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए फैंस से घर पर ही रहने की अपील कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भी फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हुए एक खास मैसेज दिया है। शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने फैंस को एकजुट होने का मैसेज दिया है।

'झूम झूम' का मेकिंग वीडियो आया सामने, सलमान खान और राधे की टीम ने न्यू नॉर्मल के साथ की थी शूटिंग

शाहरुख खान ने अपनी पोस्ट में लिखा है- ''दुनिया भर के सभी लोगों को ईद मुबारक। अल्लाह हम में से प्रत्येक को स्वास्थ्य प्रदान करे और हमें उन सभी के प्रति दया करने की शक्ति और साधन प्रदान करे, जिन्हें हमारे देश, भारत में हमारी मदद की आवश्यकता है। हमेशा की तरह हम सब जीत लेंगे! आई लव यू।

रणधीर कपूर ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से आए घर

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर फिल्म पठान के साथ वापसी करने जा रहे हैं, एक्टर ने फिल्म की शूटिंग भी कर ली है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement