शाहरुख खान सोमवार को पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम खान को लेकर वोट करने पहुंचे। वोट करने के बाद शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर की और बताया कि वह अबराम को साथ लेकर क्यों गए थे। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- ''अबराम बोटिंग और वोटिंग के बीच कंफ्यूज्ड था। मैं उसे अंतर बताने के लिए अपने साथ ले गया।''
वोटिंग बूथ के बाहर शाहरुख, गौरी और अबराम ऐसे नज़र आए।
शाहरुख के अलावा कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज वोट देने पहुंचे। कई सिलेब्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिख रहे हैं कि हमने तो वोट दे दिया, आब आप भी दे दीजिए।
सोमवार सुबह से ही अलग-अलग पोलिंग बूथ के बाहर बॉलीवुड सिलेब्रेटीज की झलक देखने मिल रही है। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, आमिर खान, किरण राव, सलमान खान सहित कई सितारे वोट देने पहुंचे।
Also Read:
Lok Sabha Elections 2019: वोट करने पहुंचे वरुण धवन ने बूढ़ी औरत की मदद की, मौजदू लोग देखते रह गए
सलमान खान इंदौर से 'दबंग 3' की शूटिंग छोड़कर वोट डालने पहुंचे मुंबई
Lok Sabha Election 2019: अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या और अभिषेक संग वोट देने पहुंचे, जया भी आईं नजर