Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना खान, एक्टर ने ट्वीट कर कहा थैंक्स

ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना खान, एक्टर ने ट्वीट कर कहा थैंक्स

ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। कई बॉलीवुड सिलेब्स उनसे मिलने वहां पहुंच रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ वहां पहुंचे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 17, 2018 18:57 IST
Rishi Kapoor, Neetu Kapoor, Shah Rukh Khan, Gauri Khan
Rishi Kapoor, Neetu Kapoor, Shah Rukh Khan, Gauri Khan

ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। कई बॉलीवुड सिलेब्स उनसे मिलने वहां पहुंच रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ वहां पहुंचे। ऋषि ने ट्वीट कर तीनों का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने ट्वीट किया- थैंक्यू शाहरुख, गौरी और सुहाना।

आपको बता दें कि अपने न्यूयॉर्क के ट्रिप में शाहरुख NYU स्टर्न स्कूल भी गए और बच्चों से मुलाकात की।

इससे पहले ऋषि से मिलने वहां अनुपम खेर, जावेद अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, सोनाली बेंद्रे, आलिया भट्ट भी पहुंचे थे। आपको बता दें कि सोनाली भी वहां अपने कैंसर का इलाज करवा रही हैं।

ऋषि ने 29 सितंबर को ट्वीट कर बताया था कि वह इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं। उन्होंने लिखा था- मैं काम से थोड़ी छुट्टी लेकर अमेरिका किसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जा रहा हूं। मैं अपने शुभचिंतकों से प्रार्थना करूंगा कि वह चिंता न करें और न ही कोई कयास लगाएं। पिछले 45 साल से मैं फिल्में कर रहा हूं। आपलोंगों के प्यार की बदौलत मैं जल्द वापस आऊंगा।

ऋषि अपनी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर के साथ वहां गए थे। रणबीर कुछ समय पहले ही वहां से लौटे हैं।

Also Read:

दीपिका और रणवीर ने खरीदा 50 करोड़ का फ्लैट, जल्द होंगे शिफ्ट

रणवीर-दीपिका की शादी में शामिल हुए ड्राइवर और बॉडीगार्ड, बॉलीवुड में किसी को नहीं मिला न्यौता

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement