बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अलग-अलग राहतकोष में बड़ा योगदान दिया है। अब उन्होंने और उनकी वाइफ गौरी खान ने अपनी चार मंजिला ऑफिस की बिल्डिंग में क्वारंटाइन केंद्र बनाने की जगह दी है। इसमें बच्चों, बूढ़ों और महिलाओं का इलाज हो सकेगा। शाहरुख के इस कदम की फैंस ने जमकर सराहना की है।
बीएमसी ने ट्वीट किया, 'हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं... उन्होंने अपने चार मंजिला ऑफिस को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को क्वारंटाइन करने के लिए केंद्र बनाने का ऑफर दिया है। वहां हर प्रकार की सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।'
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इस ट्वीट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'सपोर्ट एक-दूसरे को मजबूत करता है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम सभी को बतौर समाज एक-दूसरे का सहयोग करना होगा। आइये इस वायरस से मिलकर लड़ते हैं।'
शाहरुख खान के इस कदम की फैंस ने सराहना की है। उन्होंने ट्विटर पर खुशी जाहिर की है।
बता दें कि इससे पहले शाहरुख ने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए सहायता करने की पहल की और दिल खोलकर डोनेट किया। सुपरस्टार शाहरुख खान ने COVID-19 से लड़ने के लिए कई पहल की घोषणाएं की है, जिसमें प्रधानमंत्री की नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत (PM-CARES) फंड, महाराष्ट्र सरकार के राहत कोष और दिल्ली के मुख्यमंत्री के फंड को दान करना भी शामिल है।
इससे पहले किंग खान लोगों में कोरोनोवायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनूठा और दिलचस्प वीडियो लेकर आए थे। उन्होंने अपनी फिल्मों के दृश्यों का प्रयोग कर कोविड-19 पर एक मजेदार और जानकारीपूर्ण वीडियो बनाया था।